Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2008

A Deadly Assault on India!

The recent Mumbai incidence is the biggest terrorist attack on India. In many ways, this attack was bigger than the attack of 9/11 on World Trade Center, as the terrorists stormed an area span of eight kilometers in highly crowded region of Mumbai. This Jihadi attack was extending from CST Railway Station to Nariman Point in Colaba, killing and shooting everyone. The death toll is around 300 and equally number of people are seriously injured. Twenty brave policemen and two National Security Guards commando were also deceased. The attack was carried out by any damn Fidaayin Jehadis- that is not a matter of bigger concern, but the way they defeated all civilian security of Mumbai city is the prime cause of concern. The delayed response aggravated the tragedy and resulted in more causality. I observed, politicians have a larger stake into this incident. News papers says that RAW has given the information on the 'ship' and 'satellite phone conversation with Laskar' to polic

आज धमाका नहीं हुआ जग सूना सा है

आज धमाका नहीं हुआ जग सूना सा है , लहू जनों का गिरा नहीं सब सूना सा है। बस - बाज़ार- रेल - मन्दिर या चौराहा , जाए कहाँ , आतंक सर्वत्र बुना सा है। नर - नारी - बच्चे - बुढे धर्म - प्रसार बलि चढें हुए हैं , ' उनको ' क्या वो निरपेक्षता का मुखौटा मढे हुए हैं। हम मरे तो क्या , उनके वोट तो बढे हुए हैं , वोट लोभ में मानवता के आयाम भी ढहे हुए हैं। क्या हम मिट जायेंगे इन धमाकों से , हत्याओं से , गजनी , गोरी , खिलजी , तुगलक भी ये करते आए हैं। आज भी हम प्रज्वलित हैं सत्य ज्वाला बनकर , हर पल मात्रभूमि की रक्षा में लड़ते आए हैं। - अमित , १५ नवम्बर २००८ © अमित Amit

मेरे जाने के बाद...

मैं और मेरा क्या , तू और तेरा क्या ! जब हम आए थे , सब था नया जब हम जाएँगे सब रहेगा यहाँ ! फिर ये कैसा गुरूर , कैसा मद कैसा सुरूर ! यूँ कुछ करें आज खाने और जीने के बाद . ' एक था यहाँ और ऐसे आते हैं वर्षों के बाद ' लोग कहें हर बार , खाक - ए - बदन मिट्टी में मिल जाने के बाद । - अमित, १३ नवम्बर २००८ © अमित Amit

अंतरमन के कोमलतम पर

अंतरमन के कोमलतम पर कल्पित नाम लिखा रखा है ; रंग बिरंगे उन सपनों का , प्रीतम दीप जला रखा है । अमूर्त कल्पना के मुक्त सुरों का सुंदर लय - ताल बना रखा है । मधुर क्षणों के पंखुडियों का कोमल सेज सजा रखा है। (व्यक्तिगत् डाइयरी से कविता का एक अंश) © अमित Amit