Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2015

दिल्ली का कुरुक्षेत्र।

प्रधानमंत्री Narendra Modi को नीचा दिखाने के लिए केजरीवाल की कौरव सेना में एक-दूसरे के धुर-विरोधी भी एक साथ खड़े हैं। जैसे कि TMC-CPM, SFI-AISA, JDU-JDS. और कुछ अवसरवादी मित्र जैसे की लालू की RJD और मुलायम की SP भी आम आदमी पार्टी के साथ हैं। ओवैसी और बुखारी ने भी केजरी-कौरव सेना पर दाँव ठोका है। दूसरी ओर देश की प्रथम महिला IPS के नेतृत्व में BJP का साथ देने वालों में JP की लोकसत्ता पार्टी ही एक मात्र है। मुझे पूरा विश्वास है कि कुरुक्षेत्र कि इस लड़ाई में सत्य की ही विजय होगी। दुर्योधन एक बार फिर मैदान से भागेगा। कल BJP के कमल निशान पर वोट देने अवश्य जाएँ, लोकतन्त्र के इस महायुद्ध में कृष्ण और अर्जुन मतदाता ही हैं।