Skip to main content

Posts

Showing posts with the label relationship

I can feel your love!

The darkness of winter is getting bitter...  Soul along with the body trying to consolidate Though, I miss your presence, Yet, I can feel your love  warping me like petals of warmth! Unfeeling emotions we singing when you were beside me. Now singing words are becoming emotionless...  Like a long lonely night,  your absence has drown me in darkness,  Waiting the first ray of the dawn,  to have be my side and to make your my own.  Your advent will cure this cold,  But you got to come soon.... My breath is on hold.    

'तुम्हारा' - मैं!

तुम्हारे बाद, तुम्हारी याद ने अहसास कराया... कि मैं खुद को भूल सकता था तुम्हारे आगोश में। आज मैं, बस मैं बन कर रह गया हूँ। वो दिन क्या थे, जब मैं दुनिया का सितम सार माथे ले लेता था। भिखारियों के लिए रो लेता, मासूम मसखरों के लिए हँस लेता... और जब भी तुम्हारे पास आता, बस तुम्हारा ही हो जाता। बातों से ही कंधे का बोझ हल्का कर लेता, तुम भी खुशी से इसका साथ निभाती। तब शायद हमें हिसाब नहीं आता होगा। मैं तो वैसा ही रहा, अनकहा अहसास इस उम्मीद के सहारे दफ़न कर रखा था... लेकिन तुम्हे तुम्हरे हिसाब ने जीना सिखाया, और तुमको सुख देने वाला कोई और भी मिल गया। रास्ते अलग होगये अपने, तो बातें बहुत अहम् लगती थी, वो फिजूल की लगने लगी थी। पर मुझे कोई शिकवा नहीं, शायद दुनिया ऐसे ही चलती है। लोग मिलते हैं... पर हमेशा के लिए नहीं। कल शायद कोई और 'तुम' मिले। अदाकारा बदल जाए चाहे, कहानी तो उतनी ही हसीन होनी है। फिर मिलेंगे। 'तुम्हारा' मैं!

तुम्हारे जाने के बाद

बहुत सुंदर था तुम्हारा साथ, दिल को बड़ा शुकून था और हाथों में थे हाथ. सपने जो अपने थे कि चलेंगे साथ साथ. और जब, तुम नहीं हो आज सब कुछ वैसा ही है तुम्हारे बाद. खुश हूँ की उम्मीदों को आराम है अब, और तन्हाई ने पता बताया है अब. चलना तो है ही राह- ए- जिंदगी पे हमसफ़र कोई भी हो, मंजिल तो एक ही है अब. चैन से जीने की चाह हमे नहीं थी, चैन से तो सोना ही है मौत के बाद. चले तो अकेले ही थे, फिर से हो गया है तन्हाईओं का साथ. तुम हो या ये दुनिया है, पता चला है तुम्हारे जाने के बाद. सपने अब हकीकत के आने लागे हैं, दुनिया मिल गयी है तुम्हारे जाने के बाद. पूछो हमे या ना पूछो, याद भी चाहे मत करना, हम खुश थे तुम्हारे साथ, लेकिन मुस्कुराये तुम्हारे बाद तुम्हे मुबारक हो सुख चैन की जिंदगी और जिंदगी का जोड़ तोड़, हम चलेंगे ऐसे ही दीवानगी के साथ फिकर ना करना हमारी, खुश हैं तुम्हारे बाद. अमित श्रीवास्तव , १७ मई २००९ © अमित Amit

A Confession!

I never did what I wanted to, Hardly have I cared to live the expectations through Time kept changing its dimensions, I guess. Although I was all about thoughtfulness for weak, for poor and for helpless I reached them, though my resources did not allow I forgot the personal things and manners of private affairs, Ignored the hardships and problems of life, to meet my consciousness, to feed my vendetta! Here I am with only one life, and at peak of it, I realized - I cannot do much.. neither can my innocent efforts things will be the same in this world, the inertia will be greater, gravity will be souring. The gaps, the odds have been here... Might will be always right! Humanity shall still fight! And I have just one life, Let it live for a while- No regrets-no complaints- just day and nights!!!

अंतरमन के कोमलतम पर

अंतरमन के कोमलतम पर कल्पित नाम लिखा रखा है ; रंग बिरंगे उन सपनों का , प्रीतम दीप जला रखा है । अमूर्त कल्पना के मुक्त सुरों का सुंदर लय - ताल बना रखा है । मधुर क्षणों के पंखुडियों का कोमल सेज सजा रखा है। (व्यक्तिगत् डाइयरी से कविता का एक अंश) © अमित Amit

Friends, Thanks for standing by me!

Friends, Accept my best wishes on occasion of International Friendship Day! I must express my gratitude to all of my friends, for standing by me. Those long odd years, when my behavior was fragile and I was emotionally vulnerable... I always had my friend, being with me and encouraging me all the time. During those tough times, I always called on them... and I am lucky that list was long and I won over dark nights very soon... The time of rejoice also came occasionally, and I never forget my friends and I am lucky to receive their anticipation and acceptation of myself as I am! best wishes again on this day.. dedicated to friends. I would rather sing a song on this occasion: (By Ben King) When the night has come And the land is dark And the moon is the only light we'll see No I won't be afraid, no I won't be afraid Just as long as you stand, stand by me And darlin', darlin', stand by me, oh now now stand by me Stand by me, stand by me If...

'तुम्हारे हैं सदा के लिए!'

आजमा चुके हैं हम उनको, जो कहते थे 'तुम्हारे हैं सदा के लिए!' बहुत कुछ देख चुके हैं हम, नही बचा कुछ वफ़ा के लिए.... पैरों के काटें चुभते रहे हैं, अब गैर याद नही आते दवा के लिए... उस दुनिया को भी आजमा लेना अमित जो पुकारती है शाबा के लिए. जाने से पहले सबको आजमा लेना रह न जाए ये टीस सदा के लिए! - अमित, २० अक्टूबर २००७ © अमित Amit