Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Independence Day

ये कैसी आज़ादी?

हम  आजाद तो हो गए, लेकिन लूट बदस्तूर जारी है. पहले  अंग्रेजों ने लूटा, आज हिन्दुस्तानी ही लूट रहे हैं, जब विश्वविजयी हार गए हमारे आगे, तुम टट्टुओं की औकात क्या है. जिस दिन हमें इन अपने घर वाले लुटेरों से आज़ादी मिल जाएगी, तब जाकर हम आज़ाद होंगे. किस खुशफ़हमी में आप जी रहे हैं. अगर आज़ादी का मतलब तिरंगा है, कम से कम उसका तो अपमान न करो यूँ लाल किले पर फहराकर लुटेरों के हाथों उसे सरे आम न करो.

स्वतंत्रता दिवस की बधाईयाँ

तेरा वैभव अमर रहे माँ , हम दिन चार रहें न रहें .. - अमित श्रीवास्तव ( चित्र : webduna से साभार )