Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Poetry

ये कहाँ आ गए हम यूँ ही चलते चलते।

जमाना हो गया जमाने को देखते देखते,  कभी दिन ढलते, कभी मौसम बदलते...  किन-किनका का बोझ लिए जिया जाये, जिंदगी भी थकी जाती हैं यूँ चलते चलते।  कल आने का एहसास भी अब खास नहीं,  बहुत दिन हो गए, यूँ आज को ढलते-ढलते। सर्द मौसम का असर है न, बसंत का इंतज़ार,  अब बरसों हो गए मौसम बदलते-बदलते।  सब रंगो कर रस अब ऐसे ही जान लेते हैं,  ये कहाँ आ गए हम यूँ ही चलते चलते।   कई रंग देखे लोगों के ऐसे ही मिलते मिलते,  कभी साथ साथ चलते, कभी बगल से निकलते... ~ अमित श्रीवास्तव, 5 जनवरी 2015 लखनऊ, भारत।

एक ही अर्ज है आज इस ज़माने से...

पिछले कुछ दिनों से मेरा आत्म निरीक्षण चल रहा है. सही गलत फैसले, समाज कार्य के अपने समय का ध्यान ना रखना... और जब आप खुद ही Vulnerable और Available बना देते हैं, तो मौके पर चौका तो दुनिया मारेगी ही, किसी से शिकवा नहीं, बस खुद से शिकायत है. इसी को व्यक्त करने के लिए एक शैर लिखा मैंने आज: बस एक ही अर्ज है आज इस ज़माने से, बाज़ आये हमारी खामोशियाँ आजमाने से, यूँ ही सह लिया है दौर-ए-जहाँ के सितम, सीने में ज्वालामुखी है जाने किस ज़माने से! लखनऊ, ९ अगस्त २०१४ 

A Realizing Monologue...

How to define, Being me, you or this world...? Everything changing with time, Have seen people dying...  Every day, Every moment, We get closer to the death. Observing self with each breath...  Yet, the illusion of pride and shame, Unsatisfying the achievement flame... Is it right to rise on ruins of someone's life, Is it right to hoard the lust and grieves?  A rat-race, or just a random epoch of time... A divine planning or just mixture of ammonia and lime? Life has lots to answer... I seek answers in meditation and solitude, I ask to the nature and its magnitude... As little time, life has been spent, The opaque idea is intervened by the sprout of vision. By the time of death only, I would come to know the life and its reason. ~  Amit, 20th July 2013 Sent from BlackBerry® on Airtel

Moments of Love

More than a good feeling,  more than a source of desire...  Your love for me was sense of existence,  Beyond the race, beyond the struggle  and beyond the mean world. Dint you stop the pace of time, Every time you talked with me? Dint you tell many more beyond the meaning of words? Worldly worried dint matter at all... Yesterdays were forgotten, tomorrows got freeze! Those moments just lived through your love. Was it end of desire, or source of a hope... Or that peace of my mind which I search no more! 20 June 13 Sent from BlackBerry® on Airtel

जिंदगी हर दिन सिमटती है

कितनी बड़ी विडम्बना है जीवन की, हम एक बड़े कल की उम्मीद रखते है... और जिंदगी हर दिन सिमटती जाती है॥ सपने हमेँ सोने नहीं देते, और बेबसी जीने नहीं देती... दुनियादारी में मानवीय मूल्योँ की बोली लगती है, देवता बनाने वाला प्यार, बंदिशेँ बना देता है.  अपनी गलतियाँ अच्छी लगती हैँ... क्या हम 'हम' रह जाते हैँ?  या खुद़ से अनजान बन जाते हैँ.. ॥ ~ अमित, १७ मार्च २०१३, लखनऊ (सर्वाधिकार सुरक्षित) Sent from BlackBerry® on Airtel

आज का उत्तर प्रदेश

यहाँ जाने लोग कैसे जी लेते हैँ, खीस उठती है मगर पी लेते हैँ... सबकी यही आप बीती है, झुके रहना यहाँ की नीति है. हर तरफ जिँदे मूर्दे छाये हैँ, कल के लुच्चे मंत्री बन आये हैँ प्रजातंत्र का यह कैसा अंधेर है, ऊपर वाले राजा बाकी सब बटेर हैँ... प्रदेश मेँ रहना है तो अवसरवादी बनेँ, बहुजनवादी नहीं तो समाजवादी बनेँ... ~ अमित Sent from BlackBerry® on Airtel

Dil Kya Chahata Hai...

मर्ज़ भी है पता और दवा भी मालूम है, फिर भी ये दर्द पलना चाहता है। बड़ा नादाँ है ये दिल, ग़म की आग   चाहता है। नादानियों के बिना जिंदगी मुकम्मल कहाँ बड़े शिद्दत से नाकामियों की ओर  चलना चाहता है। लोग सयाने हो गए, रिश्तो का हिसाब लगते हैं कोई गिला नहीं दुनिया से, बस अपनापन बदलना चाहता है। बड़ा नादाँ है ये दिल, अपने ही ढंग में ढलना चाहता है। Marz bhi hai pata aur dawa bhi malum hai... Fir bhi ye dard palna chahta hai.. Bada nadan hai ye dil, Gam ki aag main jalna chahata hai... Nadaniyo ke bina jindagi mukkammal kaha, Bade siddat se nakamiyo ki oor chalna chahta hai... Log sayane ho gaye, Risto ka hisab lagate hain... Koi gila nahi duniya se bas apnapan badlna chahta hai, Bada nadan hai ye dil, Apane hi dhang mein dhalna chahata hai... (Ghazal Composed on 23 Nov 2012, by my introspective blues... ) Sent from BlackBerry® on Airtel