वक्त के थपेडों से लड़ कर, अभाव की ऊँचाई चढ़ कर, कुछ हिम्मत वाले सपने देखते हैं.. जी-जान लगा कर मेहनत करते हैं. कर गुजरने का धुन अगर सच्चा है, सपने सच हो जाएँ तो अच्छा है. कोई तगमा नहीं चाहिए, लोगों के चेहरों पर बस खुशी चाहिए. किसी का बुरा हो जाए, ऐसी कामयाबी भी क्या कामयाबी हम खुद को भूल जाए, ऐसी मंजिल भी क्या मंजिल. लेकिन दुनिया भी बड़ी अजीब है, उसको पानी नहीं मृगमरीचिका चाहिए, काम नहीं, बस दिलासा चाहिए. फिर कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, धर्म बेचते हैं, ईमान बेच देते हैं खुद की कामयाबी की खातिर इंसान बेच देते हैं! ऐसे लोग शहंशाह भी बन जाएँ तो क्या, सबको बेवक़ूफ़ बना भी लें तो क्या! जीत तो हमेशा से सच की हुई है, आज हँस लो सपने बेचने वालों, आखीर में तो मेहनत ही मुस्करायी है! [यह कविता देश की वर्तमान परिदृश्य में हैं. हम प्रत्यक्ष देख और समझ सकते हैं. किन्तु राजनितिक विवाद में ना पड़ते हुए मैंने अपने संग्रह से एक चित्र लगाया है. संलग्न चित्र सन 2006 के एक पत्रिका से है. सारा वि...
...Coming across different shades of life, compels to think in more colours... dream in many worlds! So, my posts reflect that departure n variation! एक विद्रोही की यात्रा...