Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2010

'तुम्हारा' - मैं!

तुम्हारे बाद, तुम्हारी याद ने अहसास कराया... कि मैं खुद को भूल सकता था तुम्हारे आगोश में। आज मैं, बस मैं बन कर रह गया हूँ। वो दिन क्या थे, जब मैं दुनिया का सितम सार माथे ले लेता था। भिखारियों के लिए रो लेता, मासूम मसखरों के लिए हँस लेता... और जब भी तुम्हारे पास आता, बस तुम्हारा ही हो जाता। बातों से ही कंधे का बोझ हल्का कर लेता, तुम भी खुशी से इसका साथ निभाती। तब शायद हमें हिसाब नहीं आता होगा। मैं तो वैसा ही रहा, अनकहा अहसास इस उम्मीद के सहारे दफ़न कर रखा था... लेकिन तुम्हे तुम्हरे हिसाब ने जीना सिखाया, और तुमको सुख देने वाला कोई और भी मिल गया। रास्ते अलग होगये अपने, तो बातें बहुत अहम् लगती थी, वो फिजूल की लगने लगी थी। पर मुझे कोई शिकवा नहीं, शायद दुनिया ऐसे ही चलती है। लोग मिलते हैं... पर हमेशा के लिए नहीं। कल शायद कोई और 'तुम' मिले। अदाकारा बदल जाए चाहे, कहानी तो उतनी ही हसीन होनी है। फिर मिलेंगे। 'तुम्हारा' मैं!

कुछ जिंदगी और सही, कुछ चिराग और सही!

बार बार तुमने मेरे दिल को दहलाया, मैं अनाड़ी, फिर भी तुझे दिल से लगाया... अमन की आश में अपनों को गवांया, और मुहब्बत करने तुझे फिरसे बुलाया रकीबों के रहमत पर मेरी जिंदगी है, सब समझ कर भी उनको मिलने बुलाया, कुछ जिंदगी और सही, कुछ चिराग और सही, इस दीवानगी में क्या नहीं लुटाया. दुनिया की बातों का भरम है मुझको, इस शर्म-ए-सार में तुझे दिल से लगाया. बीते कल को भुला, अमन की भीख माँगा था, बदले में फिर से अपनों का खून बहाया.

ShivSena vs Rahul - a real time political chess play!

I love the chess! and have been an avid player during my college days. Lately, due to involvements in some political movements, I found politics is much like chess game. I am here to write a recent political chess moves, hope all readers will like it. After much of defensive play, Wazeer (Queen) wanted an offensive move to take further advantage in the game. The Fila (Bishop) takes the initiative, pyada (pawn) was sacrificed in order to distract opposition. The Fila went back in defensive position and Wazir march in the opponent's region! Eying to a checkmate for opposition in coming few position. Hope, by this time you have got the game. The Fila or Bishop of this game is Mr. Chavan the Chief Minister of Maharashtra. It is very easy to predict, if there is some Marathi Manush issue, the MNS and Shiv Sena will run after it like hungry vultures. This ploy effectively executed and Mr. Chavan backtracked the statements. Now it was turn of regional chauvinists like MNS and ...